कन्नौज:-

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई । सड़क हादसे में मौत की जानकारी होते ही सड़क पर लोगों की धीरे धीरे भीड़ एकत्रित हो गई । राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । नादेमऊ क्षेत्र के उदारा गांव निवासी अनुज उम्र 25 वर्ष पुत्र अनंतराम अपनी बहन को हसेरन क्षेत्र के उदयपुर गांव ससुराल भेजने गया था। वापस आते समय दानपुर पानी वाली टंकी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इसकी जानकारी उसके घर परिवार के लोगों को लगी, जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। माता-पिता सहित घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

रोते बिलखते हुए परिजन