हसेरन-:
रामलीला मैदान में आयोजित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हसेरन रामचन्द्र शाक्य ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद ट्रैक पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारम्भ की। जिसमें प्राथमिक स्तर पर जबरपुर, रूपेकापुरवा, बरौली के बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर याकूबपुर, पट्टी, पाय का पुरवा व हसेरन के बच्चों ने सफलता हासिल की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय कुमार, चक्रधर सिंह भदौरिया, संतोष कुमार, गजेन्द्र सिंह, अजय कुमार, मृदुलेंद्र सिंह, अमित कुमार स्वर्णकार सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
