कन्नौज:-
कड़ी मेहनत हर कठिन से कठिन लक्ष्य को भेद देती हैं। मेहनत व लगन से किया गया कोई कार्य निष्फल नहीं जाता, यह साबित करके दिखाया है बिलंदपुर निवासी गौरव प्रताप सिंह ने।
नादेमऊ क्षेत्र के ग्राम बिलंदपुर निवासी इस होनहार युवा ने उत्तरप्रदेश पुलिस की उपनिरीक्षक (दारोगा) परीक्षा में चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया है। मेडिकल परीक्षण व चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। जल्द ही प्रशिक्षण भी शुरू होने वाला है। आपको बता दे कि वर्ष 2021 में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2021 तक कराई गयी थी। मई 2022 में अभिलेख परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। अन्तिम चयन परिणाम 12 जून 2022 को जारी कर दिया गया था। अब चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पर भेजने से पहले मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन का कार्य भी पूरा हो चुका है।

गौरव की शुरूआती शिक्षा से लेकर परास्नातक तक की शिक्षा गांव व क्षेत्र से ही रही। ग्रामवासी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य व हसेरन की ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य, पुष्पेन्द्र शाक्य, ग्राम प्रधान राजपुर शेखर सागर ने आवास पर पहुंच कर माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। इसके अलावा गौरव की मां राखी बैस व पिता कुंवर देवेन्द्र सिंह को भी माला पहनाकर सम्मानित किया।

गौरव के पिता को सम्मानित करती हुई माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख