कन्नौज:-
हसेरन क्षेत्र के ग्राम हुसैननगर निवासी उमेशचंद्र पुत्र जीवालाल कठेरिया उम्र लगभग 40 वर्ष आनंदविहार दिल्ली से आजादनगर डिपो की बस में आते समय जहरखुरानी गिरोह के शिकार हो गए तथा सिर व मुंह पर चोटें भी आयी हैं। खून बहने के कारण बेहोशी की हालत में जब दिखाई दिया तो चालक परिचालक द्वारा सुखसेनपुर बंबा की पुलिया पर रात 3:00 बजे उतारकर फेंक दिया गया। परिवहन विभाग के इन चालक परिचालकों की इस घिनौनी हरकत से क्षेत्र में रोष व्याप्त है जबकि यात्री को उतरना हसेरन में था लेकिन चालक परिचालक उसे हसेरन न उतारकर 7 किलोमीटर दूर सुखसेनपुर बंबा की पुलिया पर रात में बेहोशी की हालत में फेंक कर चले गए। युवक के पास नगदी व मोबाइल फोन चोरों द्वारा ले लिया गया। युवक के पास कुछ भी नहीं मिला। देर सुबह सुखसेनपुर के ग्रामीणों द्वारा परिजनों को खबर दी गई। इसके बाद उसे बेहोशी हालत में लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, जहां वह मौत जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहा है।

जहरखुरानी का शिकार हुआ व्यक्ति