कन्नौज:-
हसेरन खंड विकास कार्यालय के सभागार में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा स्वास्थ्य विभाग से आशाएं शामिल हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य, खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और आशा बहुएं बैठक में उपस्थित रहीं। खंड विकास अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा संचालित 1098, 1090, 112, 108 आदि नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित है। ब्राह्मण से लेकर बाल्मिकी समाज तक के लोगों का स्वाभिमान सुरक्षित है। प्रमुख रूप से बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
