कन्नौज :-
विकास खंड हसेरन क्षेत्र में नेहरू जयंती के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा, उत्साह व उल्लास के बीच मनाया गया।
परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों में इस सुअवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने जमकर खरीददारी की। खेल कूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र महावीर विद्यालय जलालपुर रहा, जहां बच्चों के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के साथ बालमेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी मनपसंद चीजों का जमकर लुत्फ उठाया। विद्यालय के शिक्षकों ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विचार व्यक्त किए। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
