कन्नौज:-

हसेरन विकासखंड सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया गया तथा पात्रों को बुलाकर चाबी व प्रमाण पत्र दिए गए। सभागार में खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास के पात्रों को बुलाकर उनको प्रमाण पत्र दिए गए तथा खंड विकास अधिकारी व मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह व ब्लॉक प्रमुख सीमा पुष्पेंद्र शाक्य तथा भूमि विकास बैंक के चेयरमैन भरत पाल सिंह आदि लोगों ने पात्रों को मुख्यमंत्री आवास के बारे में विस्तार से बताया कि इस मद का पैसा कहीं अन्य जगह न खर्च करके अपना आवास पूर्ण करें तथा सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को बताया। इस तरह सभी मुख्यमंत्री आवास के पात्रों को एक-एक कर बुलाकर प्रमाण पत्र तथा चाबी मुख्य अतिथि महोदय के हाथों से सौंपी गई तथा सभागार में विकासखंड क्षेत्र के सभी प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।

लाभार्थियों को चाभी सौंपते हुए