कन्नौज:-

हसेरन। कस्बा मे नहर विभाग की जमीन पर लोग अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनाकर रहने लगे। लोग एक दूसरे को देख देख कर पक्के मकान बनाकर निवास करने लगे। नहर विभाग सब कुछ जानते हुए भी अंजान बना रहा। नहर विभाग की जमीन पर लोगों ने भवन व दुकानें बना दी। नहर विभाग के आला अधिकारी के कान में जूं तक न रेंगी। अब कुंभकरण की नींद से जागे नहर विभाग के आला अधिकारियों ने नहर विभाग की जमीन पर बने आलीशान मकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। गाटा संख्या 1088 , 560 व 873 पर 44 लोगों पर नोटिस जारी किया गया। चस्पा किये गये नोटिस में भवन मालिकों को 10 दिन की मोहलत दी गयी है। नोटिस चस्पा मकानों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नहर विभाग की जमीन पर बने मकानों के सामने नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा होते ही कस्बा में हलचल मच गई। सिंचाई विभाग ने अवैध निर्माण प्लाटिंग को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। सहायक अभियंता रामप्रसाद , उमर्दा जिलेदार अखिलेश यादव , बहोसी सींच पर्यवेक्षक जितेंद्र यादव , हलका इंचार्ज राजू तिवारी सहित नहर विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।