कन्नौज:-
घर से लापता युवक की काफी खोजबीन की गई पर उनका पता ना चल सका। पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट इंदरगढ़ थाने में दर्ज करवाई है। हसेरन क्षेत्र के आदमपुर माखन गांव निवासी जगराम उम्र 45 वर्ष पुत्र सालिग्राम बगैर बताए 21 नवंबर को देर शाम घर से कहीं निकल गए। घर के लोगों ने काफी खोजबीन की पर उनका पता ना चल सका। हर जगह ढूंढने पर उनका पता ना चलने पर घर के लोगों ने हसेरन चौकी इंदरगढ़ थाने पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। पत्नी रामवती ने बताया उनके पति एक सप्ताह पहले कहीं गुम हो गए। जनपद औरैया के बिधूना क्षेत्र के कैथावा ब्लॉक मे सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है। कहीं गुम होने पर काफी खोजबीन करने के बाद उनका पता ना चल सका। इंदरगढ़ थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष प्रताप नारायण बाजपेई ने बताया गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और युवक की तलाश करने की बात कही।
