कन्नौज:-
राजपुर खड़िनी रोड स्थित महावीर विद्यालय जलालपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें सफल बेटियों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटी अर्चना व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटी नेहा को विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुष्प भेंट कर मुंह मीठा कराया। इसके अलावा दीक्षा, पुष्पेन्द्र, पलक, विशाल, चांदनी ने सफलता प्राप्त की। सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना शिक्षकों ने की।