कन्नौज:-
खड़िनी हसेरन रोड स्थित जी एस बी पब्लिक स्कूल खिसौनापुर बच्चों को वापस ले जा रही ओमनी गाड़ी खड्ड में गिर पड़ी। आनन फानन में खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल बच्चों को निकाला। आंशिक रूप से बच्चे चुटहिल हो गए। जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा हेतु भेजा गया।
एक निजी प्राइवेट स्कूल जी एस बी पब्लिक स्कूल खिसौंनापुर से ओमनी गाड़ी से बच्चे वापस अपने घर जा रहे थे। अचानक गाड़ी में टेक्निकल कमी आ जाने के कारण गाड़ी खड्ड में गिर पड़ी। ग्रामीणों द्वारा बच्चो को सकुशल निकाला गया। कुछ बच्चे नव्या 8 वर्ष, काव्या 7 वर्ष ,मयंक 8 वर्ष व अभय 8 वर्ष आंशिक रूप से चुटहिल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा हेतु भेजा गया।
