कन्नौज:-
समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। आवास पर दलीय राजनीति को ताक पर रखकर लोगों ने पहुंचकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इंदरगढ़ सौरिख मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी देखी गई। हर कोई अपने जन प्रिय नेता को एक झलक पाने को आतुर था। प्रमुख रूप से सपा के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।