कन्नौज:-

हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को आशा कार्यकत्रियों ने ज्ञापन दिया। विभिन्न मांगों को लेकर तीनों कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन दे रही थी। आशा कार्यकर्ताओं ने सीमा पर धमकाने का आरोप लगाया। आशा वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष राधा श्रीवास्तव ने आशा कार्यकत्रियों के साथ पहुंचकर हसेरन सामुदायिक प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी को धरना प्रदर्शन को लेकर ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश आशा वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रानी के नेतृत्व में आशा कार्यकत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जनपद कन्नौज सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है। धरना प्रदर्शन को लेकर आशा वेलफेयर एसोसिएशन की ब्लॉक अध्यक्ष ने आशा कार्यकत्रियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन के चिकित्सा प्रभारी डॉ. जगदीश निर्मल को ज्ञापन दिया। आशा कार्यकत्री ब्लॉक अध्यक्ष राधा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कन्नौज जनपद में करीब 4 दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बताया विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। धरना प्रदर्शन मे राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय दिलाए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया जब तक मेरी मांगों को पूर्ण नहीं किया जाएगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर गुड्डी देवी, सावित्री देवी, पुष्पा देवी सहित कई आशा कार्यकत्री मौजूद रहीं।