कन्नौज:-
ग्राम खड़िनी के निकट ग्यासपुर में चरागाह की ज़मीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे कब्जामुक्त कराने के लिये उपजिलाधिकारी महोदय छिबरामऊ के आदेशानुसार तहसीलदार अनिल कुमार सरोज अपनी सरकारी टीम के साथ व
थानाध्यक्ष विक्रम सिंह भी भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुँच गए। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने पुलिस व पीएसी बल को चरागाह के आसपास चारों तरफ तैनात कर दिया।
उसके बाद कब्जा की गई ज़मीनो पर ट्रैक्टर से जुताई की गई। सरसो ,आलू, गेहूं आदि खड़ी फसलों को रोटावेटर व कल्टीवेटर से जोतकर खेत को समतल कर दिया।
तहसीलदार ने बताया तकरीबन 32 लोगों ने लगभग 200 बीघा जमीन जो चरागाह है कब्जा करके फसलें बोई हुई हैं। खेती को जुताकर कब्जामुक्त किया जा रहा है अगर आगे कोई फिर से कब्जा करने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने चरागाह के चारो ओर पुलिस व पीएसी बल तैनात करके अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया।
