कन्नौज:-
हसेरन कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आशा कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया। वहीं आशा कार्यकत्रियों के धरना प्रदर्शन के बाद उनका कार्य आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपा गया। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों ने मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया मोबाइल पर काम कराया जा रहा है, काम अधिक है काम के हिसाब से वेतन नहीं मिल रहा है। विभाग हमसे जबरदस्ती काम करवा रहा है, जिसका हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में नारे भी लगाए गए ‘बहनों तुम संघर्ष करो , हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘ईट से ईट बजा देंगे , यूपी को हिला देंगे’, ‘अभी तो यह अंगड़ाई है ,आगे बहुत लड़ाई है’ इत्यादि तरह के नारे लगाए। आशा एसोसिएशन वेलफेयर की जिला उपाध्यक्ष सुमन देवी ,ब्लॉक अध्यक्ष राधा श्रीवास्तव सहित मंजू देवी, कमला, पुष्पा देवी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मे सर्वेश कुमारी , सरिता देवी , विमला देवी , रीना देवी , सुमन देवी, अनीता देवी , हेमलता ,चंद्रकांति , गीता ,अनीता सहित महिलाओं ने प्रदर्शन किया।