कन्नौज:-
हसेरन, नादेमऊ, इंदरगढ़ सहित अन्य खाद भंडारों पर यूरिया का भंडारण कर किसानों को महंगे दामों में खाद का वितरण किया जाता है। क्षेत्रीय जनता ने तिर्वा उप जिलाधिकारी व कन्नौज जिलाधिकारी से भी शिकायत की लेकिन भ्रष्टाचारियों की जड़े मजबूत होने के कारण किसानों को महंगे दामों में यूरिया लेने की मजबूरी बन रही है। अधिकारी किसानों की शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है। क्षेत्र में हर रोज सुबह कई ट्रक यूरिया दुकानों पर उतरती है जिसकी फोटो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। किसानों ने बताया कि प्राइवेट दुकान वालों ने सरकारी दुकानों से हटकर भारी पैमाने पर खाद का भंडारण कर रखा है। प्राइवेट दुकान वाले कीमत से ज्यादा दामों पर बिक्री करते हैं। किसानों ने बताया कि यूरिया की अधिकतम बिक्री मूल्य 275/. है लेकिन दुकानदार किसानों से 370 से 400 रुपये तक वसूल रहे है। किसानों ने दुकानदारों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।