कन्नौज:-
हसेरन विकासखंड क्षेत्र के रौसा गांव के लोगों ने सड़क को लेकर प्रदर्शन कर बनवाए जाने की मांग की। सड़क में गड्ढे होने से आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। आए दिन राहगीर सड़क पर चोटिल हो रहे हैं। सड़क पर निकलना मुश्किल ही नहीं दुश्वार भी हो रहा है। सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। शासन द्वारा सड़क गड्ढा मुक्त करने की बात हवा हवाई होती नजर आ रही है। सड़क मार्ग गिट्टी और मिट्टी में तब्दील हो गया है। गांव के लोगों ने बताया कठार से रौसा गांव आने वाली सड़क की हालत दयनीय है। कोई भी सड़क पर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क बनवाई जाने की मांग उठाई है। इस मौके पर सविंद्र सिंह ,राकेश , मनोज , सुनील, विदेश ,अनुराग ,पिंटू , हरि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर सड़क बनवाई जाने की मांग है।
खरगपुर से खडिनी मार्ग का काम अधर में
खरगपुर से खडिनी लंबाई दस किलोमीटर की यह सड़क अपनी बदहाल हालत को बयां कर रही है। विभाग ने आधा अधूरे मार्ग पर गिट्टी मिट्टी डालकर महीनों के गुजर जाने के बाद सुध नहीं ली है। खरगपुर खडिनी मार्ग से बिलन्दपुर गांव का 500 मीटर मार्ग का चौड़ीकरण तक नहीं किया गया है। आए दिन दो पहिया वाहनों से दुर्घटनाएं होती है लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे शासन प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है। प्रबुद्ध लोगों ने जनहित में जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।
