कन्नौज:-
ब्राहिमपुर में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान सौरिख के जांबाज खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर देते हुए ब्राहिमपुर को सात रनों से हरा दिया। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
टॉस जीतकर सौरिख की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाज मोहित ने शानदार प्रदर्शन के दौरान 48 रन बनाए। अर्पित ने 20 रन और सचिन ने 15 रन बनाए। गेंदबाज शनी ने तीन विकेट तथा खालिद ने दो विकेट लिये। जब ब्राहिमपुर की टीम बल्लेबाजी के लिये उतरी तो उनको शानदार शुरुआत मिली। बंटी ने 40 रन बनाकर अच्छी पारी खेली। वहीं चीनू ने 20 रन आमिर ने 14 रन बनाए। रोमांचक मैच के दौरान मात्र सात रनों से सौरिख को जीत मिली। विजयी टीम के खिलाड़ियों का जोश और खुशी देखने लायक थी। क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार द्विवेदी ने विजयी टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। श्री द्विवेदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए। हार जीत तो एक सिक्के के दो पहलू है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाया। उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में मेहनत से कार्य करने को कहा।
