कन्नौज:-
थाना सौरिख के ग्राम फूलपुर स्थित काली मंदिर से पचास किलो वजन का घंटा, देवी की पाजेब व नकदी रात में चोर चुरा ले गए। घटना की सूचना मंदिर के पुजारी ने लिखित रूप से थाना पुलिस को दी।
मंदिर के पुजारी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि उनका ऑपरेशन हुआ था इस वजह से वह बाहर थे। जब सुबह हमारे पुत्र मंदिर की सफाई करने आए तो मैन गेट का ताला टूटा था। इसके बाद देखा कि मंदिर के सारे घंटे गायब थे। देवी मंदिर का भी ताला टूटा था, देवी की चांदी की पायल तथा नकदी दान पात्र से गायब थी। घटना की सूचना विजय सिंह ने लिखित रूप से थानाध्यक्ष सौरिख को दी। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।