हसेरन:-
ब्लॉक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी जयकिशन दोहरे ने जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जन समस्यायों को सुना। पांच ग्राम पंचायतों के सहायकों को डिवाइस प्रदान की, जिससे आयुष्मान कार्ड हर ग्राम पंचायत में बन सकेंगे। शुरुआत में नादेमऊ की अनामिका, मढपुरा से रजनी राजपूत, उधमपुर से शुभम, रौंसा से राहुल प्रजापति तथा हसेरन से शिवांगी पंचायत सहायकों को डिवाइस प्रदान की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री दोहरे ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। समस्त स्टाफ के लोगों व जन प्रतिनिधियों से केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा पूरी करने पर बल दिया। प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत रमेश चंद्र, एडीओ आइएसवी संजीव कुमार, एडीओ समाज कल्याण शिशु पाल सिंह, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह उर्फ बंटी चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर राजपूत सहित समस्त ब्लाॅक स्टाफ मौजूद रहा।
