शिक्षक संघ ने हसेरन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी हसेरन को सौंपा गया जिसमें शिक्षकों ने अवगत कराया कि प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 के बाद लागू की गई नई पेंशन योजना शिक्षकों कर्मचारियों के हितों के विपरीत है इस कारण अब तक अधिकांश शिक्षकों ने इसे स्वीकार नहीं किया और लगातार पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग प्रदेश के मुखिया से कर रहे हैं। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार पत्र जारी कर जबरदस्ती इस नई पेंशन योजना को स्वीकार करने का दबाव बना रहे हैं जबकि नवीन पेंशन योजना मेरी जानकारी के अनुसार स्वैच्छिक है साथ ही बार-बार जारी कर शिक्षकों का वेतन रोकने की धमकी दे रहे हैं यह बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। इस प्रकार शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रताड़ना संबंधी आदेशों पर अभिलंब रोक लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।