कन्नौज:-
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुरस्कार मिलने पर जनपद वासियों ने अपने को गौरवान्वित महसूस किया और मुक्त कंठ से सराहना की। उनको यह पुरस्कार उप्र हिन्दी संस्थान द्वारा उनकी कृति “जुबाने पुलिस, जुबानी पुलिस” के लिये दिया गया। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों की होड़ लग गई। हर कोई चाहता था कि वह अपने जनप्रिय अधिकारी को उनके इस मिले पुरस्कार पर पहले बधाई दे। किसी ने आवास पर पहुंच तो अधिकतर लोगों ने काल करके अथवा मैसेज भेज कर मंगल कामना की। जिले के शिक्षाविद, पत्रकार, व्यापारी व सभी लोगों ने जनप्रिय अधिकारी के स्वस्थ, सुखी व निरोगी जीवन की कामना के साथ शुभ बधाई दी।