कन्नौज:-
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती क्षेत्र में श्रद्धा उल्लास के बीच धूमधाम से मनाई गई। सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया। लौह पुरुष की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जगदीश निर्मल ने चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा कस्बा हसेरन के इंटर कालेज, महाविद्यालय, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में जयंती धूमधाम से मनाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट खरगपुर में विधालय की प्रधानाध्यपिका पंकज सिंह ने चित्र पर माल्यार्पण कर व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। हसेरन के प्रखर हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम सिंह ने लौह पुरुष की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महावीर विद्यालय जलालपुर में प्रधानाचार्य कुंवर देवेन्द्र सिंह ने चित्र पर माल्यार्पण कर व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ शिक्षक बादाम सिंह ने बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता के साथ रंगारंग कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके अलावा प्राइमरी स्कूल राजपुर, बिलन्दपुर नादेमऊ, मढ़पुरा, गोपालपुर, सकतपुर, जबरपुर सहित अनेक स्थानों पर भव्य आयोजन किए गए।

महावीर विद्यालय जलालपुर में उपस्थित छात्र व शिक्षक