कन्नौज:-
तहसील प्रशासन के कड़े निर्देशों का अनुपालन करते हुए अधीनस्थ कर्मियों ने तिराहा व चौराहा पर भीषण ठंड को देखते हुए अलाव जलाने का काम किया। हसेरन के क्षेत्रीय लेखपाल अश्वनी कुमार व कानूनगो ओपी दुबे ने मौके पर पहुंच ब्लॉक मुख्यालय तिराहा पर अलाव जलाकर लोगों को भीषण ठंड से राहत देने का काम किया। लोगों ने राहत महसूस कर शासन प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, लेकिन ग्रामीणांचलों में अभी तक कहीं भी किसी के द्वारा अलाव जलाने की सूचना नहीं मिली है। प्रबुद्ध नागरिकों ने हर ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है।