कन्नौज:-
थाना इंदरगढ़ की पुलिस चौकी हसेरन के ग्राम गहपुरा में एक बिक्री किए हुए प्लाट की अज्ञात लोगों द्वारा ईट उखाड़कर गायब कर दी गई। मामले की जानकारी प्लाट मालिक ने लिखित रूप से चौकी पुलिस को दी।
हसेरन के निकटवर्ती ग्राम पट्टी निवासी मीना देवी पत्नी राजवीर सिंह ने शिकायती पत्र में बताया कि उसने गहपुरा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र बहादुर सिंह से प्लाट का विधिवत बैनामा करवाया, नींव पहले से ही भरी थी। विगत रात कुछ लोगों ने नींव तोड़कर ईंटें गायब कर दी। सूचना मिलने पर जब हमारे पति गए तो नींव टूटी-फूटी हालत में मिली। चौकी पुलिस से पीड़ित महिला ने न्याय की मांग की।