कन्नौज:-

हसेरन ‌विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गहपुरा के किसान द्वारा बैंक का कर्जा होने के कारण खेत बेचा गया था, खेत भी चला गया और कर्जा भी बना रहा, पैसा भी नहीं मिला। इस हालात में किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। सर्वेश कुमार शाक्य पुत्र बहादुर सिंह ने बताया कि उसके द्वारा बैंक का कर्जा होने के कारण वंदना पत्नी उपेंद्र सिंह निवासी निवारी रामपुर बेहटा थाना सौरिख को खेत बिक्री किया था, जिसके द्वारा भरोसा दिलाया गया कि तुम्हारा बैंक का कर्जा हम भर देंगे आप खेत का बैनामा करें ।किसान सर्वेश कुमार द्वारा तहसील में बैनामा कर दिया गया खेत ₹400000 का बेचा गया जिसमें ₹140000 सर्वेश को नगद देकर उपेंद्र सिंह किसान को विश्वास में लेकर ₹260000 बैंक लोन अदा करने के लिए कह गया। सर्वेश सीधा-साधा किसान है उसके द्वारा इस बात पर विश्वास कर लिया गया। लगभग 3 साल होने वाले हैं आजकल आजकल करते हुए इतना समय गुजरने के बाद सर्वेश को महसूस हुआ कि अब हमारा पैसा नहीं मिलेगा। बैंक का कर्जा भी अभी तक उसके ऊपर है। तहसील तिर्वा की लापरवाही भी इसमें किसान के दर्द की वजह बनी हुई है। जमीन बैंक द्वारा बंधक होने के बावजूद तहसील द्वारा इस खेत का बैनामा हो गया। गरीब किसान धोखाधड़ी का शिकार होकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है, अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है कि किसी तरह गरीब किसान को न्याय मिल सके। सर्वेश द्वारा चौकी इंचार्ज हसेरन को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।