कन्नौज:-

हसेरन कस्बा के निजी गेस्ट हाउस में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू महासंघ कानपुर मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया 4 जनवरी मंगलवार को ओके भारत लाइव ग्रुप पर श्रीराम की फोटो पोस्ट की थी। ग्रुप पर जुड़े अभियुक्त ने श्रीराम की फोटो पर अभद्र भाषा के साथ टिप्पणी की थी, जिसका उन्होंने स्क्रीनशॉट ले लिया। संगठन के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जिला अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रेस वार्ता कर अभियुक्त पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष रिंकू तिवारी , बादाम कठेरिया , डॉक्टर लाखन सिंह , कार्तिक सिंह , जगदीश , राघव , दिलीप राजावत , दीपक चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।