कन्नौज:-
ब्लॉक मुख्यालय हसेरन की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में ऋण की किस्त जमा करने को लेकर विवाद हो गया और आपस में हाथापाई की नौबत आ गई। बैंक के बाहर सड़क पर काफी देर गाली गलौज होता रहा। पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रण में किया। कस्बे के व्यापारियों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन कर कर्मचारी को हटाने की मांग की।
कस्बा निवासी सुभाष गुप्ता पुत्र रामऔतार गुप्ता अपनी दुकान पर बाकी किस्त का पैसा जमा करने बैंक गए। किस्त से अधिक पैसा जमा करने को लेकर विवाद हो गया जिस पर बैंक में कार्यरत बाबू विक्रांत कनौजिया ने मामले को तूल पकड़ा दिया और आपस में गाली गलौज होने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि बैंक कर्मचारी हाथ में टकोरा लिए गाली गलौज कर रहा था। पुलिस के प्रभावी हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। सुभाष गुप्ता ने लिखित रूप से चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया, वहीं इस मामले पर कार्यवाहक शाखा प्रबंधक अनुराग गुप्ता ने बताया कि किस्त जमा करने को दुकानदार आया था। किस्त की रकम पर ब्याज की रकम वह देख भड़क गया और गाली गलौज करने लगा जिससे बैंक के जरूरी काम में बाधा आई, जिसकी सूचना बैंक के उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई।
