कन्नौज:-
‌ हसेरन ब्लाक सभागार में उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने गोवंश की सुरक्षा हेतु हर ग्राम सभा में गौशाला खोलने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक प्रमुख पति पुष्पेंद्र शाक्य तथा खंड विकास अधिकारी जय किशन दोहरे के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी ग्राम सभाओं से प्रधान व सचिव उपस्थित रहे। आवारा गोवंश की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम सभाओं में गौशाला निर्माण कराया जाए तथा ठंड के मौसम को देखते हुए गोवंश सुरक्षित रह सकें तथा किसानों की समस्या बने हुए यह आवारा गोवंश गौशालाओं में रखे जाएं। प्रधान व सचिवों को निर्देशित किया कि गोवंशो के चारा पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। आवारा गोवंश सर्दियों में ठंड के कारण मर रहे हैं।

मौजूद प्रधान व सचिव

पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद, प्रधान प्रतिनिधि भरत पाल सिंह, हसेरन प्रधान पति रामचंद्र शाक्य ,हुसैन नगर प्रधान प्रतिनिधि चक्रधर सिंह ,कंसुआ प्रधान सर्वेश शाक्य ,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष ओम प्रताप सहित सभी ग्राम सभाओं के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।