कन्नौज:-

हसेरन कंसुआ मार्ग पर कंसुआ तिर्वा रजवाहा मार्ग पर खड़नी से हसेरन आते वक्त अपाचे सवार 2 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। अतुल कुमार सुखसेनपुर निवासी ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक पर बिठाकर खड़नी से हसेरन आ रहा था। कंसुआ रजवाहा पर आते वक्त पहले से घात लगाए खड़े दो अपाचे सवार बदमाशों ने मां के कानों से कुंडल तथा जंजीर लूट ली। अतुल के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर में तमंचे की बट मार दी जिससे सिर से खून निकलने लगा। अपाचे सवार बदमाश लूट को अंजाम देकर बिधूना रोड पर चले गए। ग्रामीणों ने पीछा भी किया परंतु वह नहीं मिले। कुछ दिन पहले मढ़पुरा के पास अपाचे सवार बदमाशों ने ही एक पर्स लूटा था। उसमें बदमाश पकड़े गए थे। आए दिन बाइक सवार बदमाश लूटपाट कर रहे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले में हसेरन चौकी पुलिस को सूचना दी गई जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की व जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिया।