श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
हसेरन:-
विकासखंड क्षेत्र के अजान गांव मे जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद प्रदीप यादव की शहादत पर 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुभाष इंटर कॉलेज नादेमउ , क्रांतिकारी शिक्षा सदन इंटर कॉलेज त्रिलोकपुर के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से तिरंगा यात्रा रैली निकाल श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में आए गैर जनपद के कवियों ने हास्य कवि एवं देश भक्ति पर कविताएं सुनाई । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कवियों ने अपने उपरोक्त भाव से देश के प्रति सहित शहीद प्रदीप यादव की शहादत का चंद लाइनों में कविता सुनाकर ओतप्रोत कर दिया। छात्रों ने शहीद प्रदीप यादव अमर रहो वंदे मातरम भारत माता की जय इत्यादि नारे लगाए । कार्यक्रम में इंजीनियर अनिल पाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

शहीद प्रदीप यादव के गांव अजान में लोगों की भीड़ उमड़ी। पत्नी नीरज यादव पुत्री सौम्या सुमिरन ने पिता की शहादत पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पण किये।
