कन्नौज:-
विकास खंड हसेरन के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था को देखते हुए प्रातः कालीन पाली में हिंदी प्रश्न पत्र के दौरान छात्रों ने मायूस होकर परीक्षा छोड़ दी।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित भारतीय जनता इंटर कालेज पट्टी हसेरन में कुल पंजीकृत 186 थे जिसमें 32 छात्र अनुपस्थित रहे। स्वामी सत्यदेव आनंद विद्यापीठ इंटर कालेज हसेरन में कुल पंजीकृत 240 जिसमें 25 अनुपस्थित रहे। डाल चंद्र इंटर कालेज लुखरिहा के केंद्र व्यवस्थापक अंकित कुमार यादव ने बताया कि कुल पंजीकृत छात्र 271 है जिसमें 34 छात्र अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी में नकल विहीन वातावरण में पेपर हुआ। पेपर सरल होने के कारण बच्चों के चेहरे खिले हुए थे। नादेमऊ स्थित सुभाष इंटर कालेज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही थी।