हसेरन:-
एडेड विद्यालय विकास खंड हसेरन के अंतर्गत डाल चंद्र इंटर कालेज लुखरिहा में हाई स्कूल परीक्षा में विज्ञान के पेपर में कड़ी सख्ती को देखते हुए चालीस बच्चो ने परीक्षा छोड़ दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक डाक्टर अंकित यादव वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मेगेट पर सघन तलाशी लेने के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। इसके बाद परीक्षा रूम्स में भी सघन तलाशी ली गई। कुल पंजीकृत २७१ में चालीस अनुपस्थित रहे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार तिवारी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार पूरे समय कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पेपर हुआ। जब परीक्षा देकर वापस आ रही छात्रा नेहा ने बताया कि पेपर सरल था। जो भी गुरुजनों ने पढ़ाया था अधिकतर वही प्रश्न पेपर में आए। चांदनी ने बताया कि अभी तक केवल गुरुजन चाहते थे कि बच्चे पढ़े। लेकिन हम सब लोग पढ़ना नही चाहते थे। लेकिन अब वातावरण पढ़ाई का बन गया है। क्योंकि अब नकल करने वालो के लिए सिर्फ़ दर दर की ठोकरों के। अलावा कुछ नहीं है। पूजा वर्मा ने कहा कि नकल मीठा जहर है। इससे दूर रहना ही बेहतर होगा।