हसेरन:-
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में महावीर विद्यालय जलालपुर के सफल बच्चों को जिला संयोजक ने विद्यालय पहुंचकर पुरस्कृत किया। प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।
परीक्षा के जिला संयोजक महावीर प्रसाद शास्त्री ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों आस्था पाल, मनीषा खां, पलक खटिक, व अंकित मौर्य को पुरस्कृत किया। इसके अलावा चांदनी शाक्य, अर्चना शंखवार को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। सभी सफल बच्चों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।

विद्यालय की छात्राओं चांदनी, नेहा, दिव्या, अर्चना ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शास्त्री जी का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बादाम सिंह ने पुष्प भेंट कर आगंतुकों का सम्मान किया। जिला संयोजक महावीर प्रसाद शास्त्री ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया।