हसेरन:- ‌

हसेरन क्षेत्र में मौके का फायदा उठा रहे हैं लोग, सहकारी समितियों के चुनाव में लगी पुलिस

हसेरन से धम्मापुरवा मार्ग पर हसेरन से कुछ ही दूरी पर खेतों में खड़े फलदार वृक्ष जिनको लोग काट रहे हैं जबकि सरकार द्वारा वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है। गांव गांव गली गली हर जगह वृक्षारोपण करवाया जा रहा है लेकिन मौके का फायदा उठाकर लोग बरसों पुरानी फलदार जामुन के पेड़ों को काट रहे हैं। इंदरगढ़ थाना पुलिस चुनाव में लगी होने के कारण लोग मोटे मोटे पेड़ों का कटान कर रहे हैं। सरकार द्वारा फलदार पेड़ों के कटान पर रोक लगी होने पर भी लोग नहीं मान रहे हैं। इंदरगढ़ क्षेत्र में लकड़ी व्यापारी ओने पौने में किसानों की लकड़ी खरीद मोटी रकम कमा रहे हैं। लकड़ी व्यापारियों को बिल्कुल प्रशासन का डर नहीं है। इस संबंध मे जब थाना प्रभारी इंदर गढ़ पीएन वाजपेई से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर कड़ी कार्यवाही करूंगा।