हसेरन :-
हसेरन क्षेत्र के गांव बरौली में खेतों पर जाते समय युवक को आवारा सांड ने मरणासन्न किया। बरौली के रहने वाले कल्लू पुत्र धनीराम उम्र लगभग 45 वर्ष को घर से खेतों पर जाते समय सांड ने दौड़ा लिया उसके बाद युवक गिर पड़ा। गिर जाने के कारण सांड ने घायल कर दिया। सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद आवारा गोवंश पर अंकुश नहीं है जबकि सरकार द्वारा हर ग्राम सभा में गौशाला बनाने तथा आवारा गोवंश को पकड़कर गौशाला में रखने के निर्देश हैं फिर भी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण आए दिन घटनाएं हो रही हैं। इसके पहले भी इसी गांव निवासी कई लोगों को सांड द्वारा घायल किया गया था जो कि अभी तक ठीक नहीं हुए। इस क्षेत्र में आवारा सांडों से लोगों में भय व्याप्त है। गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को इस सांड ने घायल किया है। एक लोग की मौत भी हो चुकी है।