कन्नौज:-
जनपद कन्नौज थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम खिसौनापुर के मौजा मोहद्दीनगर में एक किसान जो कि खेत में भेड़ बकरियां चरा रहा था उसी वक्त ओला वृष्टि हुई। बड़े बड़े ओले गिरने से मुन्नालाल पाल, सौदान पाल और विजयबहादुर पाल की 35 भेंड़े व 7 बकरियों की ओला गिरने से खेतों में ही मौत हो गई।

किसानों का लाखों का हुआ नुकसान

सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार द्विवेदी पीड़ित परिवार से मिले। इसी बीच तहसीलदार तिर्वा निवेदिता राय कानूनगो के साथ पहुंच मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।