कन्नौज:-

हसेरन विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल जागरूक किया खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले सत्र की शुरुआती दौरान विकासखंड स्तरीय जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य ने हरी झंडी देकर ब्लॉक संसाधन केंद्र से शुभारंभ किया तथा हसेरन प्राथमिक विद्यालय ,उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपे का पुरवा, बरौली आदि प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए छात्र छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे ,पढ़ेंगे पढ़ाएगे उन्नत देश बनाएंगे के नारों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैली निकाल समाज को जागरूक करने का काम किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जगदीश निर्मल के नेतृत्व में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूक किया यूपी ने ठाना है संचारी रोगों को हराना है 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार ,क्षय रोग लक्षण युक्त रोगियों को खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाई जाएगी जिसमें संचारी रोगों को खत्म किया जा सके छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत बैनर लेकर प्रभात फेरी निकाल समाज को जागरूक करने का काम किया।

ब्लॉक संसाधन केंद्र से प्रारंभ कर उच्च प्राथमिक विद्यालय हसेरन में समापन किया प्रधानाध्यापक चक्रधर सिंह प्रधानाध्यापक विनय कुमार निर्मल कुमार नेहा शर्मा सहित विद्यालयों के अध्यापक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। राजपुर तथा बिलंदपुर के बच्चों ने भी स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जन जागरण किया।