कन्नौज:-
विकास खंड हसेरन की ग्राम पंचायत मुहद्दीनगर के ग्राम जलालपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचिका मोना शास्त्री ने राजा हरिश्चंद्र की कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मोना शास्त्री ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। ईश्वर अपने भक्तों की कड़ से कड़ी परीक्षा लेता है। जैसे भक्त प्रहलाद राजा हरिश्चंद्र तथा मोरध्वज आदि। उपस्थित लोगों से हर हाल में प्रभु को स्मरण रखने पर जोर देते हुए कहा कि जो कार्य हम कर रहे हैं पूरी लग्न निष्ठा से करे भजन हो गया। अंत में गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है। करतल ध्वनि से संकीर्तन कराया, जिस पर भक्त जन झूम उठे।

प्रमुख रूप से कांकरकुई के ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह कश्यप, नंदलाल, गौरीशंकर, बेंचेलाल, सुभाष चन्द्र पेंटर आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।