कन्नौज:-

‌हसेरन क्षेत्र के लोग रोडवेज बस बंद हो जाने से परेशान है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस सेवा जिला मुख्यालय से चलकर कन्नौज बॉर्डर चपुन्ना तक जाने वाली बस चार-पांच दिन से बंद हो जाने के कारण कन्नौज कोर्ट तहसील जाने वाले यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं। बस चपुन्ना से चलकर अरूहो, सकतपुर के रास्ते चलकर हसेरन तथा हसेरन से गोपालपुर ,खरगपुर, नादेमउ, इंदरगढ़ तिर्वा होते हुए कन्नौज पहुंचती थी जिससे ग्रामीण किसान सुबह कोर्ट कचहरी का काम निपटाने के लिए समय से पहुंच जाते थे तथा कन्नौज से वापसी के लिए 4:00 बजे शाम चलती थी जिससे ग्रामीण काम निपटा कर उधर से भी अपने समय अनुसार घर पहुंच जाते थे। परिवहन निगम की यह बस सेवा बाधित होने के कारण ग्रामीण जनता में रोष व्याप्त है। एक तरफ जहां सरकार हर जगह के लिए आवागमन के साधन उपलब्ध करा रही है लेकिन हसेरन एक पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते यहां परिवहन निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे पहले बहुत पुरानी बस सेवा फर्रुखाबाद डिपो की फर्रुखाबाद से सुखसेनपुर चलती थी जोकि कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है उस पर भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है। इसी तरह लापरवाही के चलते कन्नौज डिपो की यह बस भी बंद हो जाने की स्थिति में है, इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान शकुंतला देवी, नीरज राजपूत, सुभाष चन्द्र शर्मा, सीता रामचंद्र शाक्य, रामकिशोरी भदौरिया सहित तमाम लोगों ने बस सेवा शुरू करवाने की मांग की।