कन्नौज:-
हसेरन विकासखंड के सभागार में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह मनाया गया तथा सभागार का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार रखा गया। सांसद सुब्रत पाठक व विधायक कैलाश राजपूत ने इस सभागार का लोकार्पण किया तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांसद द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया तथा ब्लॉक सभागार का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार रखा गया। यह समारोह ब्लॉक प्रमुख पति पुष्पेंद्र शाक्य तथा खंड विकास अधिकारी जय किशन दोहरे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश शाक्य ,कन्नौज ब्लाक प्रमुख रामू कठेरिया, हसेरन प्रधान पति रामचंद्र शाक्य ,पूर्व प्रधान राजेश शाक्य, राजकीय बीज गोदाम प्रभारी रामबाबू यादव सहित ब्लॉक कर्मचारी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।