कन्नौज:-
जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख तथा राजपुर ग्राम प्रधान की रही सहभागिता
हसेरन खडिनी रोड स्थित ग्राम राजपुर में सुंदरी देवी मंदिर पर मेला लगा जिसमें पास पड़ोस के सैकड़ों गांवों से पुरुष, महिलाएं बच्चे आए, जहां बच्चों ने चाट पकौड़ी और ठंडा आदि का लुत्फ उठाया। वहीं महिलाओं ने घर गृहस्थी के सामान की खरीददारी की। मेले का प्रमुख आकर्षण देवी पर चढ़ाए जाने वाले जवारे रहे। विभिन्न ग्रामों से आकर श्रद्धापूर्वक लोगो ने जवारे चढ़ाए। इसके अलावा मेले का आकर्षण ज्योराख़न लाल के मशहूर पेड़े रहे।

सुप्रसिद्ध पेड़े की दुकान जिनके तीन पीढी से व्यवसाय चल रहा है। बाबा ज्योराखन लाल गुप्ता बहुत ही स्वादिष्ठ पेड़ा बनाते थे, आज उनका नाती रामगुप्ता उनके नक्शे कदम पर काम कर रहा है। इनके एक पेड़ा का वजन कम से कम 500 ग्राम है।
हसेरन, नादेमऊ, सकतपुर, खडिनी आदि स्थानों से दुकानदार आए। विभिन्न प्रकार के झूले भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। बिना किसी वर्ग भेद के लोगो ने प्रसाद चढ़ाकर गंगा जमुनी तहजीब को बल दिया।

सुरक्षा व्यवस्था में थाना सौरिख थानाध्यक्ष विक्रम सिंह, खडिनी चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा। रात्रि में लोगों ने नौटंकी का आनंद लिया।