हसेरन. कन्नौज:-
निपुण भारत के अंतर्गत हसेरन ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में अयोजित समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को बेहतर तरीके से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने सभी उपस्थित शिक्षकों से हर हाल में आने वाली पंद्रह मई तक बच्चों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया। बैठक में उपस्थित प्राथमिक विद्यालय आलमशाह का पुरवा ब्राहिमपुर सहित कुछ अन्य विद्यालयों ने बच्चों को निपुण किया जिस पर बीएसए ने उनका उत्साहवर्धन किया। कंपोजिट विद्यालय नेकपुर के प्रधान अध्यापक बृजेश तिवारी ने समय से पहले बच्चों को निपुण बनाने की बात स्वीकार की। जिस पर उपस्थित लोगो ने तालियां बजाकर स्वागत किया। बीएसए ने जोर देकर कहा कि सभी विद्यालय निपुण हो यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। बैठक की समीक्षा एसआरजी अमित मिश्रा तथा संजीव कटियार ने की। इस दौरान समस्त एआरपी तथा विद्यालयों के प्रधान अध्यापक मौजूद रहे।