कन्नौज:-
हसेरन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कड़े निर्देश दिए।
राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि हसेरन में वजन दिवस की सौ प्रतिशत फीडिंग नहीं की गई।
कड़े निर्देश देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित करते हुए बताया की हसेरन में वजन दिवस की 100% फीडिंग नहीं की गई तथा गृह भ्रमण की भी 100% फीडिंग नहीं की गई व दस्तक अभियान के तहत कार्यकत्रियों, आशाओं के साथ मिलकर गृह भ्रमण करें साथ ही पोषाहार का शत-प्रतिशत वितरण किया जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंतरिम व-वाह्य विद्युतीकरण की सूचना उपलब्ध कराई जाए। जो भवन मरम्मत योग्य हैं उनकी पूर्ण विवरण सहित कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराई जाए।

इस प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आवश्यक बातों के सुझाव देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक कर निर्देशित किया।