कन्नौज:-
स्वागत से गदगद दिए दिखाई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि
हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो दिवस पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य द्वारा फीता काट शुभारंभ किया गया तथा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सीएचसी प्रभारी जगदीश निर्मल के नेतृत्व में नए सत्र में पल्स पोलियो अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में पल्स पोलियो का शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रभारी जगदीश निर्मल द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियो के तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु भी जागरूक किया जाएगा तथा पल्स पोलियो अभियान के तहत भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाकर घर घर दवा पिलाई जाएगी। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी जगदीश निर्मल, सुबोध पटेल, पुष्पेंद्र राजपूत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।