कन्नौज:-
हसेरन ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में जिले से आए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई, जिसमें ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सचिव तथा विकास खंड के कोटेदार मौजूद रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रभारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राजकुमार लोधी ने उपस्थित लोगों से शहीद स्मारकों की सफाई करवाने पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश का ध्यान रखते हुए काम करना होगा। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा कि अमर शहीद राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होते हैं हमें उनका हर संभव सम्मान करना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार धन्यवाद की पात्र हैं जो अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियो का विशेष ध्यान रखती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हसेरन रामचंद्र शाक्य, भरतपाल सिंह, सुभाष शर्मा, बृजेश राजपूत प्रधान, विवेक दुबे, चक्रधर सिंह भदौरिया, नीरज राजपूत, शेखर सागर सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी ग्राम पंचायत सचिव कोटेदार मौजूद रहे।