गायत्री परिवार के कुशल निर्देशन में भारतीय विद्या ज्ञान परीक्षा जिले के विभिन्न केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा नकल विहीन वातावरण में शिक्षकों के कुशल प्रयास से हुई।
परीक्षा के जिला संयोजक महावीर प्रसाद शास्त्री ने बताया कि विकास खंड सौरिख के आधा दर्जन, हसेरन के मात्र एक केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें मैंने निरीक्षण के दौरान पाया कि हसेरन के महावीर जूनियर हाईस्कूल जलालपुर केंद्र पर सभी 36 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण तरीके से नकल विहीन वातावरण में परीक्षा संपन्न कराई जा रही थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर देवेन्द्र सिंह व समस्त स्टाफ बधाई का पात्र हैं।