कन्नौज:-
हसेरन खड़नी रोड स्थित ग्राम राजपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी। कुछ समय के लिए लोग भूल गए कि हम वृंदावन में है या राजपुर में।
कायमगंज की सरस कथावाचक साध्वी शीतल ने अपनी भगवत चर्चा व मीठी वाणी से मुग्ध कर दिया। भक्त ध्रुव कथा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान की शरण में जाने से सभी सांसारिक बंधनों से मुक्ति मिल जाती है। केवल प्रभु की कृपा से ही ध्रुव को उत्तम स्थान मिला। उपस्थित भक्तों को जोर देते हुए कहा कि प्रभु को हम सब लोगो को कभी भी विस्मृत नहीं करना चाहिए, चाहे जो भी कार्य करे प्रभु को भजते रहना चाहिए। अंत में कथावाचक ने करतल ध्वनि से संकीर्तन कराया। जिस पर सभी लोग झूम उठे। परीक्षित कृष्णपाल मिस्त्री व उनकी पत्नी कांति देवी ने आरती पूजन कर प्रसाद वितरण कराया। कथा स्थल पर भारी संख्या में पुरुष तथा महिलाएं मौजूद रहे।

श्रीमद भागवत का आनंद लेते भक्तगण