गैस एजेंसी हसेरन

  • नादेमऊ खडिनी तिराहे पर बारदात करने के बाद चोर हुए फरार
  • संवाद सूत्र हसेरन :- हसेरन के खडिनी तिराहे पर स्थित एच पी गैस एजेंसी के मालिक बिजय सिंह ने थाना इंदरगढ़ पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार दोपहर को उन्होंने अपनी बाइक अपनी एजेंसी पर कार्यरत एक कर्मी को दी थी। कुछ समय बाद कर्मी ने बाइक एजेंसी के सामने हैंडल लॉक कर खड़ी कर चाबी उन्हें सौप दी। थोड़ी देर बाद जब वह अपने निजी कार्य से जाने के लिए निकले तो बाइक वहाँ मौजूद नही थी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिया।