संवाद सूत्र हसेरन:-
कस्बा हसेरन के निजी मकान मे अधिशासी अभियंता एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने किसानों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों की समस्याओं को सुना। उनकी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। किसानों ने सींचपाल राजू तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सूखे में भी पानी फसलों को मिला, बैठक में किसानों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी, जिस पर राजू तिवारी ने बताया किसान की किसानों द्वारा घास साफ करवाना , रजवहे के दोनों तरफ पटरी पर मिट्टी डलवाना , चौड़ीकरण करवाना , नए कुलावो को जोड़ने का काम करना इत्यादि समस्याओं कायजल्द ही निस्तारण करवाया जायेगा। खैरनगर रजवहा नगर अध्यक्ष राजा सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में सुनील सिंह, बुद्धा सिंह, विजय बहादुर यादव ,मिलन सिंह, विश्वनाथ सिंह ,बलवीर, राकेश, रमेश, विमल, सत्येंद्र ,देवराज, श्रीपाल, उमेश सहित दर्जनों किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।